rajasthan gk-castle and forts architecture in Rajasthan in hindi part-1

rajasthan gk, rajasthan history in hindi, राजस्थान की स्थापत्य कला, राजस्थान के जल दुर्ग, ras pre 2018

राजस्थान में दुर्ग स्थापत्य भाग—1
➤ राजस्थान में किले के स्थापत्य के विकास का पहला प्रमाण कालीबंगा में मिलता है।
➤ राजस्थान में चित्तौड़, आबू, कुम्भलगढ़, माण्डलगढ़ आदि स्थानों के किले प्राचीन काल में निर्मित माने जाते हैं।
➤ सैन्य दुर्ग को सभी दुर्गों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
➤ चित्तौड़ का दुर्ग प्राचीन भारत में बने सर्वश्रेष्ठ सैन्य दुर्गों में से एक माना जाता है।
➤ चितौड़गढ़ के लिए उक्ति प्रसिद्ध है— गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकि सब गढ़ैया।
➤ राजपूत शासको में चौहानों ने सबसे पहले किलों का निर्माण प्रारंभ किया।
➤ अजमेर, रणथम्भौर, जालौर और नागौर में चौहान शासकों ने ही दुर्गों का निर्माण करवाया।
➤ जयपुर का आमेर दुर्ग राजपूत और मुगल कला के समावेश का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
कौटिल्य के अनुसार दुर्गों की चार श्रेणियां होती हैं-
1. औदेक दुर्ग या जल दुर्ग
2. पार्वत दुर्ग या गिरी दुर्ग
3. धान्वन दुर्ग या मरूस्थलीय दुर्ग
4. वन दुर्ग



➤  शुक्रनीति में दुर्गों की नौ श्रेणियों का वर्णन किया गया।

क्र.
दुर्ग
दुर्ग की विशेषता
उदाहरण
1.
एरण दुर्ग
खाई, कांटों तथा कठोर पत्थरों से युक्त जहां पहुँचना कठिन हो ।
रणथम्भौर दुर्ग
2.
पारिख दुर्ग
जिसके चारों ओर खाई हो
3.
पारिध दुर्ग
ईट, पत्थरों से निर्मित मजबूत परकोटा
जूनागढ़, दूदू, नागौर व लोहागढ़
4.
वन/ओरण दुर्ग
चारों ओर वन से ढ़का हुआ
सिवाणा
5.
धान्वन दूर्ग
जो चारों ओर रेत के ऊंचे टीलों से घिरा हो
जैसलमेर दुर्ग, जूनागढ़, नागौर, चौमूं का दुर्ग
6.
जल/ओदक दुर्ग
पानी से घिरा हुआ
गागरोन दुर्ग, भैंसरोडगढ़ और भटनेर दुर्ग
7.
गिरी दुर्ग
एकांत में पहाड़ी पर हो तथा जल संचय प्रबंध हो
चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, तारागढ़, मेहरानगढ़, रणथम्भौर, सिवाणा, जालौर, आमेर, दौसा का किला, कुचामन का दुर्ग
8.
सैन्य दुर्ग
जिसकी व्यूह रचना चतूर वीरों के होने से अभेद्य हो
चित्तौड़गढ़
9.
सहाय दूर्ग
सदा साथ देने वाले बंधुजन जिसमें हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top