Rajastahan at a glance (For ras exam and rpse exams)

राजस्थान एक नजर में

➤  राजस्थान 23.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश से 30.12 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 69.30 पूर्वी देशान्तर से 78.17 डिग्री पूर्वी देशान्तर के बीच स्थित है। यह उष्णकटिबंध में आता है। 

➤  कर्क रेखा 23.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश से राजस्थान के दक्षिणी हिस्से से होकर गुजरती है। 

➤  राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक अधिकतम लंबाई 869 किलोमीटर तथा उत्तर से दक्षिण तक अधिकतम लम्बाई 826 किलोमीटर है। राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है। 

➤  राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है जो कि देश के कुल क्षेत्रफल का 10.43 प्रतिशत है.

➤  क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का पहला राज्य है। जनसंख्या की दृष्टि से इसका स्थान देश में आठवां है। 

➤  राज्य की पश्चिमी सीमा का 1070 किलोमीटर हिस्सा पाकिस्ता‍न से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है.

➤  राजस्थाान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, व गंगानगर पाकिस्ता‍न की सीमा से लगते हैं.

➤  राजस्थान के पूर्व में उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब और हरियाणा तथा दक्षिण में गुजरात व मध्यप्रदेश की सीमा लगती है.

➤  2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या, 6.85 करोड़ है तथा औसत जनसंख्याा घनत्व 200 व्याक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है.

➤  वर्तमान में राज्य  में सात संभाग और 33 जिले हैं. 

➤  क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर और सबसे छोटा जिला धौलपुर है.

➤  राजस्थान का पश्चिमी तथा उत्तर पश्चिमी भाग टे‍थिस महासागर का अवशेष था जो कालान्तर में हिमालय की नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी से पाट दिया गया. 

➤  टेथिस सागर के अवशेष के रूप में राज्यी में सांभर, डीडवाना, पचपदरा, लूणकरणसर झील मौजूद है.

➤  अरावली पर्वतमाला और दक्षिणी पठारी भाग गौडवाणा लैण्ड के भू-भाग है.

➤  राजस्थान का पूर्वी भाग गंगा-यमुना नदियों द्वारा निर्मित मैदान का ही भाग है. जबकि उत्तर एवं उत्तरी-पूर्वी भाग सतलज-व्यास नदियों के मैदान से घिरा हुआ है.

➤  राजस्थान के भूगोल को तीन शब्दों मरू (मरूस्‍थल), मेरू (पर्वत) व माल (पठार) के माध्यम से समझा जा सकता है.

➤  राजस्थान को सात संभाग- जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा तथा भरतपुर में बांटा गया है. जिनमें निम्न प्रकार से जिलों का वितरण किया गया है.

जयपुर संभाग-   जयपुर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर

भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर

कोटा संभाग-     कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां

अजमेर संभाग-  अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा

उदयपुर संभाग-उदयपुर, चित्तौलड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़

जोधपुर संभाग-  जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही

बीकानेर संभाग- बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू

➤  स्वतंत्रता से पूर्व वर्तमान राजस्थान में 19 देशी रियासतें, 3 ठिकाने (कुशलगढ़, लावा, नीमराना) व 1 केन्द्र शासित प्रदेश (अजमेर-मेरवाड़ा) था।

➤  भू संरचना के आधार पर राजस्थान को चार भौतिक भागों में बांटा गया है। 

➤  थार का मरूस्थल – एकमात्र मरूस्थल जो दक्षिण पश्चिम हवाओं से बना है।

➤  अरावली पर्वतीय प्रदेश- राज्य के मध्य भाग में दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूर्व दिशा में राज्य के लगभग नौ प्रतिशत भूभाग पर अरावली पर्वतमाला फैली हुई है. यह राज्य को दो भागों में बांटती है.

➤  पूर्वी मैदान- यह क्षेत्र चंबल, बनास, बाणगंगा व उसकी सहायक नदियों द्वारा निर्मित है जो गंगा के मैदान का ही हिस्सा है. यह राज्य के लगभग 23 प्रतिशत हिस्से पर फैला हुआ है.

➤  दक्षिण-पूर्वी पठार या हाड़ौती का पठार- राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में प्राचीन काल में हाड़ा वंशी राजाओं का शासन होने के कारण इस क्षेत्र का हाड़ौती कहा जाता है. राज्य के लगभग सात प्रतिशत क्षेत्र में यह फैला हुआ है. 

 

काम के नोट्स:

राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य

राजस्थान नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर

राजस्थान भूगोल परीक्षापयोगी तथ्य

राजस्थान की नदियां प्रमुख तथ्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top