rajasthan gk for RPSC exams in hindi- Wild life of rajasthan-3

राजस्थान में वन संरक्षण एवं अभयारण्य-3
जयसमन्द अभयारण्य
➤ यह अभयारण्य राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है।
➤ उदयपुर से 50 किमी दूरी पर जयसमन्द झील के किनारे पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है।
➤ यहाँ रीछ, जंगली सूअर, तेंदुआ, नीलगाय आदि पशु के अतिरिक्त तीतर सहित अनेक पक्षियों का संरक्षण स्थल है।


सीतामाता वन्य जीव अभयारण्य
➤ यह वन्य जीव अभयारण प्रतापगढ़ जिले में स्थित है।
➤ यह भी राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित है।
➤ यहाँ पर अनेक प्रकार के वन्य पशुओं तथा पक्षियों को संरक्षण देने का प्रावधान है।
बस्सी अभयारण्य
➤ यह अभयारण प्रतापगढ़ से 25 कि.मी. दूर है।
➤ यह 153 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में फैला हुआ है।
➤ यह अरावली एवं विन्ध्याचल पर्वतमालाओं में स्थित है।
➤ इसे 1988 में इसे अभयारण घोषित किया गया।
➤ यहाँ चौसिंघा, सैण्डग्राउज, बघेरा व जंगली बिल्ली और मगरमच्छ देखे जा सकते हैं।


फूलवाड़ी की नाल अभयारण्य

➤ यह उदयपुर जिले के फुलवाड़ी की नाल में स्थित है।

➤ इसका क्षेत्र 511 वर्ग कि.मी. है।
➤ इसमें बाघ, बघेरा, सांभर और चीतल के अलावा अनेक प्रजातियों के पक्षी देखे जा सकते हैं।


भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
➤ यह 229 वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है।
➤ इसे 1983 में अभयारण घोषित किया गया।
➤ यह चित्तौड़गढ़ जिले के पर्वतीय क्षेत्र भैंसरोड़गढ़ में स्थित है।

➤ यहां पक्षियों के अतिरिक्त बघेरा, लक्कड़बग्घा, नीलगाय, जंगली सूअर, चीतल, चिंकारा, गीदड़ व लोमड़ी आदि वन्य जीव मिलते हैं।

काम के नोट्स:


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top