How to Prepare Geography Notes for RAS Pre Exam


कैसे करें आरएएस प्री परीक्षा में भूगोल की तैयारी?
RAS pre exam में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए कमर कसने का समय आ चुका है. इस परीक्षा की तैयारी की शुरूआत करने वाले अभ्यर्थियों को हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं. परीक्षा की तैयारी के लिए किस विषय को कितना समय दिया जाए और उस पर कितनी ऊर्जा खर्च की जाए यह हमेशा ही एक बड़ा सवाल रहा है. किसी और सलाह और सुझाव को मानने से पहले हमारी सलाह है कि उम्मीदवार को सबसे पहले syllabus ध्यान से पढ़ना चाहिए और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विषय वार अध्ययन करना चाहिए. इससे यह फायदा होगा कि कि तैयारी करने वाले को इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि पिछले कुछ समय से किन विषयों से ज्यादा सवाल पूछे गए और किस तरह के सवाल पूछे गए. यह तैयारी को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला है. यह कर लेने के बाद पता चलेगा कि करेंट अफेयर्स के अलावा जिन विषयों पर ज्यादा जोर रहा है उनमें से भूगोल भी एक है. इस विषय की तैयारी शुरू करने से पहले आइए एक नजर डालते हैं इसके syllabus पर.


आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में भूगोल का सिलेबस?
सबसे पहले देखते हैं कि सिलेबस में भूगोल विषय के लिए कौन-कौन से प्रमुख बिन्दु हैं-
विश्व का भूगोलः- प्रमुख भौतिक विशेषताएँ, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे, वन्य जीव,-जन्तु एवं जैव-विविधता, अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्ग, प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र।
भारत का भूगोलः- प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू,-भौतिक विभाजन, कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियाँ, खनिज,-लोहा, मंैगनीज, कोयला, खनिज तेल और गैस, आणविक खनिज प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास।
परिवहनः- मुख्य परिवहन मार्ग, प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरणीय समस्याएँ तथा पारिस्थितिकीय मुद्दे।
राजस्थान का भूगोलः- प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू,-भौतिक विभाग, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, खान एवं खनिज सम्पदाएँ, जनसंख्या, प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ।
सिलेबस को देखने के बाद पता चलता है कि तैयारी तीन प्रमुख बिन्दुओं विश्व का भूगोल, भारत का भूगोल और राजस्थान के भूगोल के इर्द गिर्द घूमने वाली है.


कौन सी किताबों से करें भूगोल की तैयारी?
अब बिन्दुवार यह समझने की कोशिश करते हैं कि कौनसे बिन्दु को कौनसी किताब से पढ़ना ठीक रहेगा. विश्व का भूगोल के पहले बिन्दु प्रमुख भौतिक विशेषताओं के लिए एनसीईआरटी की कक्षा 6 की भूगोल की पुस्तक के अध्याय 2 से 6 तक अच्छी जानकारी दी गई है। साथ ही एनसीईआरटी की ही कक्षा 11 की भूगोल की पुस्तक में अध्याय 3 से 7 तक इसमें सहायक साबित हो सकते हैं.
डाउनलोड करें कक्षा 6 की एनसीईआरटी की सामाजिक अध्ययन की पुस्तक Click Here
डाउनलोड करें कक्षा 11 की एनसीईआरटी की भूगोल की पुस्तक Click Here



पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे और वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता आपस में सम्बद्ध टाॅपिक है इनकी तैयारी एक साथ करना चाहिए. साथ ही यह ध्यान देने वाली बात है कि यह टाॅपिक आपको राजस्थान के भूगोल में भी देखने को मिलेंगे. दोनों के लिहाज से आपको यह एक साथ ही तैयार कर लेने चाहिए. इन टाॅपिक्स को तैयार करने के लिए नीचे दिए गए किताबों और वेबसाइट्स की मदद ली जा सकती है.
एनसीईआरटी की कक्षा-6 से 8 और कक्षा 11-12 की भूगोल और सामाजिक अध्ययन के विभिन्न चेप्टर्स की मदद से इस टाॅपिक को तैयार करना होगा. नीचे दिए गए लिंक्स से आप इन कक्षाओं की एनसीईआर टी किताबें हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं.
कक्षा 6 की समाजिक अध्ययन की पुस्तक Click Here
कक्षा 7 की समाजिक अध्ययन की पुस्तक Click Here
कक्षा 8 की समाजिक अध्ययन की पुस्तक Click Here
कक्षा 11 की भूगोल की पुस्तक Click Here
कक्षा 12 की भूगोल की पुस्तक Click Here



राजस्थान का भूगोल कैसें करें तैयार?

जैसे भारत और विश्व के भूगोल के लिए आपकी मदद एनसीईआरटी की किताबों ने की ठीक वैसे ही राजस्थान के भूगोल के लिए आपकी मदद राजस्थान शिक्षा बोर्ड की किताबें कर सकती हैं. इस सेगमेंट की तैयारी करने के लिए आपको बस इन पुस्तकों का गहन अध्ययन करना है. कक्षा 6 से 10 तक की सामाजिक ज्ञान की पुस्तकें और कक्षा 11 व 12 की भूगोल पर केन्द्रित पुस्तक आपकी मदद कर सकती हैं. साथ ही यहां हम कुछ वेबसाइट्स की सूची भी दे रहे हैं जो आपकी तैयारी में खासी मदद कर सकती है।  

कक्षा 9 की सामाजिकअध्‍ययन की राजस्थान बोर्ड की पुस्तक Click Here

कक्षा 10 की सामाजिक अध्‍ययन की राजस्थान बोर्ड की पुस्तक Click Here
कक्षा 11 की सामाजिक अध्‍ययन की राजस्थान बोर्ड की पुस्तक Click Here
कक्षा 12 की सामाजिक अध्‍ययन की राजस्थान बोर्ड की पुस्तक Click Here


काम की वेबसाइट्स
राजस्थान की Environment Policy करें डाउनलोड Click Here
राजस्थान की वन नीति करें डाउनलोड Click Here
राजस्थान की सौर नीति करें डाउनलोड Click Here
राजस्थान की  Mineral Policy करें डाउनलोड Click Here
राजस्‍थान की जनगणना करें डाउनलोड Click Here

नोट्स तैयार करने के अलावा भी परीक्षा में सफल होने के लिए ढेरों पहलू काम करते हैं. आगे आने वाले आलेखों में हम उनकी भी चर्चा करेंगे. हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram ब्रॉडकास्ट से भी जुड़ सकते हैं.

आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर के भी अपने फेसबुक वॉल पर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. लाइक करे हमारा फेसबुक पेज— https://www.facebook.com/rasexamnotes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top