कृषि विधेयक की परीक्षा उपयोगी जानकारी
क्या है नए कृषि विधेयक?
कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 लोकसभा से पारित हुए हैं। इनको लेकर भारी विरोध हो रहा है।
क्या है कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020?
इस विधेयक का मूल उद्देश्य कृषि उत्पादों के व्यापार पर सरकारी नियंत्रण को कम करना है। इसमें ऐसे प्रावधान किया गए है जिससे अब किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए कृषि मंडियों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके प्रावधानों के अनुसार अब किसान जिस जगह और जहां चाहे वहां अपनी फसल बेच सकता है। वह इसके लिए दूसरे राज्यों के व्यापारियों के साथ भी खरीद फरोख्त कर सकता है। आनलाइन ट्रेडिंग और आनलाइन प्लेटफॉर्म को भी इसमें शाामिल किया गया है। साथ ही फसल को बेचने पर उसे कोई टैक्स भी नहीं देना होगा।
इस विधेयक के फायदे
इस विधेयक के लागू हो जाने पर पर कृषि क्षेत्र में उपज खरीदने-बेचने के लिए किसानों व व्यापारियों को अवसर की स्वतंत्रता मिलेगी। लेन-देन की लागत में कमी आएगी। बिचौलियों की जरूरत समाप्त होगी। डिजिटल व्यापार से पारदर्शिता आएगी।
क्या है कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक?
इस विधेयक का उद्देश्य किसानों को उपज का प्रतिस्पर्धी मूल्य दिलवाना है। इसकी मदद से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को सुनियोजित किया जायेगा। किसान खेती से पहले ही अपनी फसल बेच पाएंगे और रिस्क फैक्टर में कमी आएगी। इसकी मदद से बिचौलिया व्यवस्था समाप्त होगी। विवाद निपटारे के लिए भी समय सीमा निश्चित की गई है।
क्या है आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020?
इस विधेयक के लागू होने से पहले तक अनाज, दलहन, खाद्य तेल, आलू-प्याज आवश्यक वस्तु विधेयक के अनुसार ऐसे आवश्यक वस्तुओ की सूची में थे जिनका भंडारण नहीं किया जा सकता था। इस विधेयक की मदद से अब इन्हें इस सूची से बाहर कर दिया गया है।
क्यों हो रहा है विरोध?
इन विधेयकों से कृषि उपज मंडियां खत्म होने की आशंका जताई जा रही है।
इन विधेयकों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई जिक्र नहीं है इसलिए किसानों को डर है की एमएसपी पर खरीद नहीं होगी।
जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा।
परीक्षा की तैयारी के लिये आप इन विधेयकों को पढ़ें तो ज्यादा उपयोगी होगा। हम यहां इन विधेयकों के मूल पाठ आपको उपलब्ध करवा रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इन विधेयकों को पीडीएफ और वर्ड फाइल में हिंदी और अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Download THE FARMERS’ PRODUCE TRADE AND COMMERCE (PROMOTION AND FACILITATION) BILL, 2020 [English]
Download THE FARMERS’ PRODUCE TRADE AND COMMERCE (PROMOTION AND FACILITATION) BILL, 2020 [Hindi]
THE ESSENTIAL COMMODITIES (AMENDMENT) BILL, 2020 [English]
THE ESSENTIAL COMMODITIES (AMENDMENT) BILL, 2020 [Hindi]
कौनसी परीक्षाओं में है उपयोगी:
सिविल सेवा परीक्षा- IAS Pre (4 अक्टूबर), सीडीएस परीक्षा CDS exam (8 नवम्बर), एनडीए NDA Exam (6 सितम्बर), सीएपीएफ CAPF Exam (20 दिसम्बर), एएससी सीजीएल टीयर-2 SSC CGL Tier-2, एसएससी सीएचएसएल SSC CHSL, एसएससी एसआई SSC ASI और ट्रांसलेटर परीक्षा, यूजीसी नेट UGC NET
**सभी तिथियां संभावित है और इनमें बदलाव हो सकता है।
बहुत अच्छी जानकारी है लोगों के बीच में भ्रम पैदा हुआ है जिसे हटाने के लिए आपका योगदान सराहनीय है