इंदिरा रसोई योजना की सम्पूर्ण जानकारी
इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत 20 अगस्त 2020 से राजस्थान के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोईयों के माध्यम से किया गया है।
इंदिरा रसाई योजना की विशेषतायें
8 रूपये में दिन में 2 बार में जिसमें पहले भोजन का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरे भोजन का समय शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक खाना उपलब्ध करवाया जाएगा।
भोजन में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम रोटी एवं आचार दिया जाएगा।
इस योजना में कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के खाना खा सकता है।
इस योजना में फिलहाल रोज 1.34 लाख व्यक्ति एवं हर साल 4.87 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर निगम में 300 थाली दोपहर व 300 थाली रात्रि भोजन, नगर परिषद् और नगर पालिकाओं में 150 थाली दोपहर व 150 थाली रात्रि भोजन के तौर पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में 12 रूपये प्रति थाली अनुदान दिया जायेगा। इसके लिये हर साल 100 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है।
इंदिरा रसोई योजना में कैसे की जायेगी गुणवत्ता की मॉनिटरिंग?
योजना की रियल-टाइम ऑनलाइन मोनेटरिंग की जाएगी और इसमें भोजन करने वाले लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचना एवं फीडबैक लेने का काम किया जाएगा।
समय—समय पर राज्य और जिला स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण व गुणवत्ता जाँच की जाएगी।
नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग इस योजना का संचालन करेंगे।
इन्दिरा रसोई योजना में कैसे लिया जाएगा जनसहयोग?
इस योजना में कोई भी व्यक्ति, संस्था, कॉर्पोरेट औश्र फर्म आर्थिक सहयोग दे सकती है। इसके लिए दिया जाने वाला सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष या रजिस्टर्ड जिला स्तरीय इंदिरा रसोई के बैंक खाते में ही किया जा सकेगा।
औद्यौगिक/व्यापारिक संस्थान सीएसआर फण्ड के माध्यम से सहयोग कर सकते हैं तथा ये संस्थान एक या अधिक इंदिरा रसोई के संपूर्ण सचालन का उत्तरदायित्व ले सकते है।
रसोई में आमजन अपने परिजनों की वर्षगांठ, जन्मदिवस या अन्य किसी अवसर पर दोपहर या रात्रि या दोनों समय का भोजन प्रायोजित कर सकते हैं। ऐसा करने वालों का नाम डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाया जाएगा। इसके लिये भुगतान बैंक खाते में ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: