राजस्थान:भारत में प्रथम
1.सीधा लाभ हस्तान्तरण शुरू करने वाला पहला राज्य।
2.उद्योग आधार का पंजीयन प्रारंभ करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।
3.स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है।
4.सौर उर्जा उत्पादन में 1270 मेगावाट के साथ राज्य देशभर में पहले स्थान पर है।
5.सम्पूर्ण राज्य में एलईडी आधारित उर्जा दक्ष स्ट्रीट लाइट लगवाने वाला देश का प्रथम प्रदेश।
6.ई मित्र के माध्यम से सेवाओं की इलेक्ट्रानिक डिलिवरी प्रारंभ करने वाला देश का प्रथम प्रदेश।
7.उचित मूल्य दुकानों को ग्रामीण मल्टीब्राण्ड आउटलेट अन्नपूर्णा में बदलने वाला प्रथम राज्य।
8.राजस्थान सम्पर्क के रूप में परिवाद निस्तारण की एकीकृत आॅनलाइन व्यवस्था करने वाला प्रथम एवं एकमात्र राज्य।
9.61 मुख्य अधिनियम एवं 187 संशोधन अधिनियमों को विलोपित करने वाला पहला राज्य।
10.रोजगार सृजन के लिए श्रम कानूनों में महत्वपूर्ण संशोधन करने वाला अग्रणी राज्य।
11.पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का क्रियान्वयन करने वाला प्रथम प्रदेश।
12.देश में पहली बार किसी राज्य में सहकारिता क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख रूपये का बीा लाभ देने की शुरूआत।