बाड़मेर (Barmer) की भौगोलिक स्थिति
बाड़मेर (Barmer) जिले की भौगोलिक स्थिति 24 डिग्री 58 मिनट से 26 डिग्री 32 मिनट उत्तरी अक्षांश एवं 70 डिग्री 5 मिनट से 72 डिग्री 52 मिनट पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। इसके उत्तर में जैसलमेर, दक्षिण में जालौर, पूर्व में पाली एवं जोधपुर जिला तथा पश्चिम में 270 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है। जिले में सबसे उंची एवं लम्बी छप्पन की पहाड़ियां हैं जो समुद्रतल से 3 हजार 727 फुट उंची तथा 22 किलोमीटर लम्बी है। जिले में सबसे बड़ी नदी लूनी है जो 480 मील की लम्बाई में बहती है। इस जिले के रामपुरा गांव में प्रवेश कर गांधव और जालौर होते हुए कच्छ की खाड़ी में मिल जाती है। जिले की जलवायु शुष्क है तथा गर्मियों में अधिक गर्मी एवं सदिर्यों में अधिक सर्दी रहती है। गर्मियों में यहां का तापमान 46 डिग्री तथा सर्दी में 5 डिग्री तक हो जाता है। यहां वर्षा का औसत 277 मिलीमीटर है।