Minerals of Rajasthan and Minerals policy in hindi for RAS mains

Minerals of Rajasthan and Minerals policy

राजस्थान की खनिज सम्पदा और खनिज नीति

  • धात्विक और अधात्विक खनिज सम्पदा में राजस्थान संपन्न प्रदेश है। 
  • मूल्य के आधार पर राजस्थान देश का सबसे बड़ा खनिज उत्पादक प्रदेश है।
  • राज्य में 3.3 मिलियन लोगों को खनिज क्षेत्र में रोजगार मिला हुआ है।
  • भारत की सर्वाधिक खानें राजस्थान में हैं।
  • 79 खनिजों में से 57 खनिजों का व्यावसायिक रूप से दोहन किया जा रहा है जिनमे 20 प्रधान खनिज और 37 अप्रधान खनिज हैं।
  • राज्य में निकाले जा रहे धात्विक खनिजों में तांबा, सीसा, मैग्नीज, कैडमियम, आदि सम्मिलित हैं। 
  • राज्य में तीन ईंधन खनिज- लिग्नाइट, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम (कच्चा तेल) का खनन  किया जा रहा है।
  • राज्य में 28 बिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस के भण्डार हैं।
  • राज्य में 480 मिलियन टन क्रूड आयल के भण्डार हैं।



राजस्थान खनिज नीति-2015

नवीन खनिज नीति से राज्य में निहित संसाधन आधारित अवसरों का लाभ उठाने में निवेशकों को सुविधा होगी। नई नीति का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।


नीति के मुख्य बिन्दु

  1. आॅनलाइन सिस्टम आर्थिक विकास को गति देगा। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.4 फीसदी भाग खनिज क्षेत्र से प्राप्त होता है, जिसे अब और बढ़ाया जाएगा।
  2. खनिज क्षेत्रों को चिन्हित कर राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों के माध्यम से पूर्वेक्षण कार्य कराया जायेगा।
  3. विभाग की रासायनिक प्रयोगशाला का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जायेगा।  
  4. लाभ-हानि रहित स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया जायेगा। 
  5. नागुरडा लिग्नाइट ब्लाॅक में अण्डर ग्राउण्ड कोल गैसीफिकेशन हेतु नेवेली लिग्नाइट काॅरपोरेशन से ज्वाइन्ट वेन्चर किया जायेगा। 
  6. वन क्षेत्र में निजी आवेदकों द्वारा भूमि अनारक्षण करवाकर खान प्राप्त की जा सकेगी। 
  7. राजकीय भूमियों में विभाग द्वारा क्षेत्र आरक्षित कर ‘डेलिनियेटेड‘ प्लाॅट खनन के लिए टेण्डर या नीलामी अथवा लाॅटरी से दिये जायेंगे। 
  8. प्रधान से अप्रधान घोषित 31 खनिजों के खनन पट्टे न्यूनतम 4 हेक्टेयर क्षेत्र के एवं खनिज बजरी के खनन पट्टे 5 से 50 हेक्टेयर क्षेत्र के दिये जायेंगे।
  9. खनिज सेण्ड स्टोन के खनन पट्टे खातेदारी भूमि में न्यूनतम 1 हेक्टेयर क्षेत्र के दिये जायेंगे।
  10. केवल लाॅटरी के माध्यम से आवंटित खानों के प्रारंभिक हस्तांतरण के लिए 2 वर्ष का लाॅक-इन पीरियड यथावत रखा जायेगा।
  11. प्रभावी क्वारी लाइसेंस की अवधि 30 वर्ष एवं खनन पट्टांे की अवधि 50 वर्ष की जायेगी ।
  12. प्रभावी क्वारी लाइसेंस एवं खनन पट्टों से लगती हुई सरकारी, खातेदारी भूमि को उनमें जोड़ा जायेगा।
  13. वैध खनन के विवादास्पद प्रकरणों के निस्तारण के लिए सेटलमेंट कमेटी का गठन किया जायेगा। 
  14. खनन से प्रभावित खनन क्षेत्रों एवं व्यक्तियों के हित रक्षण के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन का गठन किया जायेगा। 
  15. खनन से जुड़े व्यक्तियों एवं विभागीय अधिकारियों के स्किल डवलपमेंट के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
  16. अवैध खनन व निर्गमन के विरुद्ध सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष करने, अधिकतम आर्थिक दण्ड 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तथा खनिज की कीमत राॅयल्टी की 15 गुणी करने के प्रावधान किए जायेंगे।
  17. खनिज क्षेत्रों तथा खनिज उपलब्धता की मात्रा आदि दर्शाते हुए मिनरल डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया जायेगा।



यह भी पढ़ें:


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top