rajasthan gk-castle and forts architecture in Rajasthan in hindi part-4


राजस्थान में दुर्ग स्थापत्य भाग—4

जूनागढ़ किले को जमीन का जेवर उपनाम से भी पुकारा जाता है।
सज्जनगढ़ का किला उदयपुर का मुकुटमणि कहलाता है।
महाराजा सूरजमल द्वारा निर्मित भरतपुर दुर्ग किले की यह विशेषता है की इसकी जल से भरी हुई विस्तृत खाई तथा बाहरी मिट्टी की विशाल प्राचीर इसकी रक्षा व्यवस्था में सहयोग करती थी।
कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण महाराणा कुम्भा ने सूत्रधार मण्डन की देखरेख में करवाया था।


क्र.  
दुर्ग
निर्माता
विशेषता
1.
शाहबाद दुर्ग
चौहान शासक मुकुटमणिदेव
➤ बारां जिले में मुकुन्दरा पहाडि़यों में स्थित दुर्ग
2.
नीमराणा दुर्ग
चौहान शासक
अलवर जिले में स्थित
पंचमहल के नाम से विख्यात
3.
इन्दौर किला
निकुम्भ
अलवर जिले में स्थित
इस दुर्ग को दिल्ली सल्तनत की आँख की किरकिरी भी कहा जाता था.
4.
राजगढ़ दुर्ग
कछवाहा राजा प्रताप सिंह
अलवर जिले में स्थित
5.
चौमू दुर्ग
ठाकुर कर्णसिंह
इसको  धाराधारगढ़ तथा रघुनाथगढ़ के नाम से भी जाना जाता है.
6.
कोटकास्ता का किला
जालौर में स्थित है.
यह जोधपुर महाराजा मानसिंह द्वारा नाथो (भीमनाथ) को प्रदान  किया गया
7.
भाद्राजून का दुर्ग
रावचन्द्र सेन
मुगलो को रोकने के लिए इस दुर्ग का निर्माण किया गया.
8.
किला अफगान
धौलपुर में बाड़ी नदी पर स्थित
9.
जैना दुर्ग
बाड़मेर
10.
मंगरोप दुर्ग
बाड़मेर
11.
इन्द्ररगढ़ दुर्ग
कोटा
12.
हम्मीरगढ़ दुर्ग
भीलवाड़ा
13.
कन्नौज का किला
कन्नौज –चित्तौड़गढ़
14.
कोटडे का किला
बाड़मेर
15.
अमरगढ़ दुर्ग
भीलवाड़ा
16.
सिवाड़ का किला
सवाई माधोपुर
17.
राजा का किला
नावां (नागौर)
18.
मनोहरथाना का किला
झालावाड़ में परवन व कालीसिंध नदी के संगम पर
भीलों की आराध्य देवी विश्ववति का मंदिर है।
19.
ककोड़ का किला
टोंक
20.
भूमगढ़ दुर्ग (अमीरगढ़)
टोंक
21.
गंगरार का किला
गंगरार,चित्तौडगढ़
22.
कांकबाड़ी किला
सरिस्का अलवर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top