राजस्थान में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उनके आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना शुरू की गई है। इस योजना में पात्र बालिकाओं को एक स्कूटी और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
योजना का उद्देश्य
राजस्थान में अति पिछड़े वर्ग जिनमें निम्न जातियों की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु वाहन सुविधा तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है:
1. बंजारा, बालदिया, लबाना
2. गाडिया-लोहार, गाडोलिया
3. गूजर, गुर्जर
4. राईका, रैबारी (देबासी, देवासी)
5. गडरिया,(गाडरी), गायरी
योजना की पात्रता
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के बालिकाएं पात्र मानी जाएंगी:-
1. राजस्थान की मूल निवासी हों।
2. छात्रा के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
3. छात्रा विशेष पिछड़ा वर्ग से आती हो।
योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड की प्रति
2. जाति प्रमाण पत्र की प्रति
3. पते के प्रमाण की प्रति
4. बैंक पासबुक की प्रति
5. जन्म प्रमाण पत्र की प्रति
6. मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी
7. शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति
8. शुल्क की रसीद
9. आय प्रमाण पत्र की प्रति
10.जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति
योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आप ईमित्र की सेवा भी ले सकते हैं। स्वयं आवेदन करने के लिए आप वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।
योजना में क्या लाभ मिलता है?
पात्र घोषित बालिकाओं को एक स्कूटी प्रदान की जाती है। स्नातक स्तर पर प्रोत्साहन के तहत 10 हजार रुपये और पोस्ट ग्रेजूएशन स्तर पर 20 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
इंदिरा रसोई योजना की सम्पूर्ण जानकारी
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की सम्पूर्ण जानकारी
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना की जानकारी
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की सम्पूर्ण जानकारी