Current Affairs GK Weekly June 2020 (08-14 June) in hindi pdf

Current Affairs GK Weekly June 2020 (08-14 June) in hindi pdf

Current Affairs Current affairs in hindi pdf

June 2020 Current GK

विशेष साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 

जून, 2020 (08 से 14  जून, 2020)

किस राज्य ने ऑनलाइन अपशिष्ट प्रबंधन प्लेटफॉर्म शुरू किया है?

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश सरकार ने तरल अपशिष्ट, खतरनाक एवं गैर-खतरनाक ठोस अपशिष्ट तथा वायु प्रदूषकों के प्रबंधन के लिये एक ‘ऑनलाइन अपशिष्ट प्रबंधन प्लेटफॉर्म’ शुरू किया। इस पर्यावरण कचरे को उनकी श्रेणियों के अनुसार खतरनाक, गैर-खतरनाक या ई-अपशिष्ट के रूप में बांट कर इनका वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाएगा।


पेट्रापोल एकीकृत चेकपोस्ट कहां स्थित है?

पेट्रापोल एकीकृत चेकपोस्ट भारत एवं बांग्लादेश के मध्य पेट्रापोल-बेनापोल सीमा चौकी पर भारत की ओर स्थित एक चेक पोस्ट है। यह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले में बोंगाँव में स्थित है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्थलीय सीमा शुल्क स्टेशन भी है। इस स्थलीय पोर्ट के माध्यम से भारत एवं बांग्लादेश के मध्य लगभग 60% द्विपक्षीय व्यापार होता है। एक महीने बाद इस पोस्ट को फिर से खोला गया है।

आईकॉमिट इनिशियेटिव क्या है?

आईकॉमिट इनिशियेटिव भविष्य की ऊर्जा प्रणाली विकसित करने के लिये इस सेक्टर में काम करने वाले स्टेकहोल्डर्स को एक स्थान पर लाने का प्लेटफॉर्म है। इसकी शुरूआत भारत सरकार के एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड द्वारा की गई है। यह विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक एनर्जी सर्विसेज़ कंपनी है।

कोविड—19 के लिए G-20 समूह कितनी राशि का फंड बना रहा है?

G-20 समूह के सदस्य देशों ने COVID-19 महामारी से निपटने के लिये $21 बिलियन से अधिक फंड जुटाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस 21 बिलियन डॉलर फंड का उपयोग COVID-19 से संबंधित अनुसंधान एवं विकास, टीका, चिकित्सा विज्ञान एवं उपचार में किया जाएगा। इस समूह में भारत समेत 19 देश तथा यूरोपीय संघ शामिल है।

कोरोना मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश है?

न्यूजीलैण्ड कोविड—19 से मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। यहां पिछले 15 दिनों से कोविड—19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस उपलब्धि के बाद वहां महामारी से जुड़े सख्त कानूनों को वापस ले लिया गया है लेकिन फिलहाल बाहरी देशों के लिये इसकी सीमायें बंद हैं। 

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है?

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरूआत प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा मुहैया करवाने और दुषित भोजन और पानी के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिये की गई है। वर्ष 2020 के लिये विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम ‘खाद्य सुरक्षा: सभी का अधिकार’ है।

बीएस—6 वाहनों के पंजीकरण विवरण पर लगने वाली पट्टी का नया रंग है? 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बीएस-6 वाहनों के लिए पंजीकरण स्टिकर के ऊपर 1सेंटीमीटर चौड़ाई वाली हरित पट्टी को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह हरित पट्टी पेट्रोल या सीएनजी वाले वाहन के हल्‍के नीले रंग और डीजल वाले वाहन के नारंगी रंग के स्टिकर के ऊपर लगाई जाएगी। 

विश्व महासागरीय दिवस मनाया जाता है?

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 8 जून को विश्व महासागरीय दिवस मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम ‘एक सतत् महासागर के लिये नवाचार’ है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समुद्र से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और समुद्र से प्राप्त होने वाले संसाधनों के विवेकपूर्ण प्रयोग को बढ़ावा देना हैं।

चैलेंजर डीप में पहुंचने वाली पहली महिला हैं?

अंतरिक्ष यात्री एवं समुद्र विज्ञानी काथी सुल्लीवन मानव इतिहास की पहली महिला एवं पाँचवीं हस्ति हैं जो मारियाना ट्रेंच में चैलेंजर डीप तक पहुंची हैं। इससे पहले काथी सुल्लीवन के नाम 1984 में अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अमेरिकी महिला का खिताब भी हासिल है। चैलेंजर डीप  पश्चिमी प्रशांत महासागर में मारियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर स्थित है। यह लगभग 36,200 फीट गहरा है।

डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क चर्चा में क्यो है?

असम स्थित डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क के पास स्थित बागजान ऑयल वेल में 27 मई से लगातार गैस रिसाव हो रहा है. इससे वहां आग लग गई है और वन्य जीवन के लिये खतरा पैदा हो गया है। 2,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है। ये आइल इंडिया लिमिटेड का तेल क्षेत्र है जो असम के तिनसुकिया जिले में स्थित है।

बसंधरा नदी जल विवाद किन दो राज्यो के बीच है?

बसंधरा नदी के पानी के वितरण को लेकर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश सरकारों के बीच जल विवाद की शुरूआत हुई। आंध्र प्रदेश सरकार के कटरागार में तेज बहाव वाली नहर का निर्माण मुख्‍य विवाद का कारण है। उड़ीसा का कहना है कि तेज बहाव वाली नहर के कारण विद्यमान नदी तल सूख जाएगा और इसकी वजह से भूजल को प्रभावित करते हुए नदी का स्‍थान बदल जाएगा। 

केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना क्या है?

2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रबंधन एवं सुरक्षा के उपायों को लेकर एक योजना तैयार की गई है। करीब 1500 करोड़ की केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना में मंदिर के आसपास सुरक्षा दिवार बनाने के साथ ही वर्ष भर खुली रहने वाली सड़क का निर्माण भी किया जायेगा। इस परियोजना की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है।

गिर अभयारण्य में शेरों की संख्या में कितना इजाफा हुआ है?

गुजरात के गिर अभयारणय में पाये जाने वाले एशियाई सिंहों की संख्‍या में लगभग 29 प्रतिशत वृद्धि हुई है और पूनम अवलोकन विधि से की गई गणना में इनकी संख्या 674 बताई गई है। साथ ही भौगोलिक रूप से, वितरण क्षेत्र या फैलाव 36 प्रतिशत तक बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि गिर एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है। एशिआई शेर इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन आफ नेचर की सूची में संकटग्रस्त रेड लिस्ट में आते हैं। 

लोनार झील कहां स्थित है?

लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित एक खारे पानी की झील है। इसका निर्माण एक उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण हुआ था। यूनेस्को ने ग्लोबल जियोपार्क स्टेटस और जीएसआई ने इसे नेशनल जीयो हेरिटेज मान्यूमेंट का दर्जा दे रखा है। हाल ही में इसके पानी का रंग लाल हो गया है।

एडवर्ड कॉलस्टन कौन है?

एडवर्ड कॉलस्टन रॉयल अफ्रीकन कंपनी के ​अधिकारी थे। यह कंपनी अफ्रीकी गुलामों को 17वीं शताब्दी में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती थी। हाल ही में रंगभेद को लेकर अमेरिका में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान ब्रिटेन में एडवर्ड कॉलस्टन की मूर्ति को प्रदर्शनकारियों द्वारा गिरा दिया गया। एडवर्ड एक दास व्यापारी थे जिन्होंने लंदन के विकास में अहम योगदान दिया और इसी वजह से उनकी मूर्ति यहां स्थापित की गई थी। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की पुलिस गिरफ्तारी के दौरान हुई मृत्यु की वजह से आंदोलन शुरू हुआ है, जिसमें ब्लैक लाइव्ज मैटर का नारा लगाया जा रहा है।

लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट हाल ही में किस देश के साथ किया गया?

भारत और आस्ट्रेलिया ने पहले वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इनमें सबसे महत्वपूर्ण म्यूचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट के माध्यम से दोनों देशों की सेनाएँ एक दूसरे के सैन्य अड्डों का परस्पर प्रयोग कर सकेंगी। इससे पहले भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्राँस, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के साथ ऐसे ही समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है।

IFLOWS-Mumbai क्या है?

IFLOWS- Mumbai को मुंबई शहर के लिए अत्‍याधुनिक एकीकृत बाढ़ चेतावनी प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है। अत्‍याधिक वर्षा की घटनाओं और चक्रवातों के दौरान मुम्‍बई के लिए प्रारंभिक चेतावनी देने के लिए इस सिस्टम का प्रयोग किया जायेगा।

रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन नेस्टेड पीसीआर क्या है?

रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन नेस्टेड पीसीआर टेस्ट एक वायरस पता लगाने वाला टेस्ट है जो फिलहाल काम में लिये जाने वाले पीसीआर टेस्ट की तुलना में अधिक किफायती और आसान है। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं ने COVID-19 के लिये इस नये टेस्ट को विकसित किया है। इस टेस्ट के लिये रियल टाइम क्वांटेटिव को ‘रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमरेज़ चेन रिएक्शन’ की जरूरत नहीं पड़ती है।

क्रॉस-सब्सिडी क्या होती है?

किसी एक वर्ग या समूह को कम दरों पर सेवाएँ या उत्पाद उपलब्ध करने के लिये किसी दूसरे समूह से अधिक/अतरिक्त शुल्क वसूल करने की प्रक्रिया क्रॉस सब्सिडी कहलाती है। भारत में कृषि क्षेत्र या कुछ अन्य वर्गों को कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिये औद्योगिक क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता है। विद्युत संशोधन अधिनियम में इसे 

ऑपरेशन डेज़र्ट चेज़ क्या है?

ऑपरेशन डेज़र्ट चेज़ के तहत राजस्थान पुलिस ने सैन्य खुफिया इनपुट्स के आधार पर जयपुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पाकिस्तान के लिये जासूसी का काम कर रहे थे। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, यूपी एटीएस और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। 

डॉ. रतन लाल को कौनसा सम्मान मिला है?

डॉ. रतन लाल प्रख्यात भारतीय मूल के अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक है। इन्हें कृषि क्षेत्र का नोबेल माने जाने वाले प्रतिष्ठित ‘विश्व खाद्य पुरस्कार’ के लिये चुना गया है। डॉ. रतन लाल को यह सम्मान मिट्टी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये उत्पादन बढ़ाने के उपाय विकसित करने के लिये दिया जा रहा है। इन उपायों के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ ही जलवायु पर पड़ने वाले नकरात्मक प्रभाव को भी कम किया जा सका है। इस पुरस्कार के तहत विजेता को 2,50,000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top