5 किताबें जो राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी करेगी मदद
1. राजस्थान: एक परिचय
2.ल्यूसेंट राजस्थान सामान्य ज्ञान
ल्यूसेंट अपने सामान्य ज्ञान की सारगर्भित किताबों के लिये जाना जाता है. राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उसने एक तरह से आल इन वन किताब बनाने की कोशिश की है. इसमें राजस्थान के सामान्य ज्ञान के सभी पहलुओं को समेटने की कोशिश की गई है. साथ ही उन्हें याद करने के शॉर्टकट भी आपको इस किताब में पढ़ने को मिलेंगे. किताब को राजस्थान आधारित सामान्य ज्ञान पर केन्द्रित करने का प्रयास किया गया है. यहां हम आपको इस किताब की खूबियां बताते हैं.
1. किताब बहुत संक्षिप्त और परीक्षा उपयोगी जानकारी देती है.
3. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विज्ञान विषय पर राजस्थान की सभी परीक्षाओं में 8 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जो विज्ञान के दैनिक उपयोग से सम्बन्धित होते हैं. इन प्रश्नों की तैयारी करने के लिये यह पुस्तक बहुत उपयोगी है। टाटा मैग्रुहिल की इस पुस्तक में तथ्य सटीक है। इसके लेखक प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्यापन का कार्य करते हैं और बड़े संस्थानों में सेवायें देते हैं। पुस्तक में टॉपिक्स को रोचक बनाने के लिये फ़्लोचार्ट, चित्र, मानचित्र का उपयोग किया गया है। पुस्तक में हरेक टॉपिक से जुड़े प्रश्न जो परीक्षाओं के पूर्व वर्षों में पूछे गये हैं, उनको एक साथ दिया गया है जो परीक्षार्थियों के लिये प्रैक्टिस सेट का काम करेंगे।
4. 10000+ वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर व्याख्या सहित
आप तैयारी कर रहे हैं लेकिन अगर यह जांच नहीं रहे हैं कि उसका स्तर कैसा है तो आपकी सफलता आपसे दूर जा सकती है. प्रैक्टिस टेस्ट पेपर आपको यह जानने का अवसर देते हैं कि आपकी तैयारी सही दिशा में जा रही है या नहीं. यहां हम आपको जो किताब सजेस्ट करने जा रहे हैं, वह आपको सभी विषयों की तैयारी जांचने के लिये 10 हजार से ज्यादा प्रश्न उपलब्ध करवाती है. इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। पुस्तक में 9 खंड है- इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पारिस्थितिकी, सामान्य ज्ञान, सरकार योजना और करंट अफेयर्स.
5.शॉर्टकट चार्ट