राजस्थान में सहकारिता
➤ विश्व में सहकारिता आंदोलन की शुरूआत जर्मनी से हुई।
➤ भारत में दुर्भिक्ष आयोग की सिफारिश पर 1904 में पहली बार सहकारी समिति अधिनियम पारित किया गया.
➤ इस अधिनियम का मूल उद्देश्य किसानों को कम ब्याज पर खेती के लिए ऋण उपलब्ध करवाना था.
➤ 1912 में सहकारी समिति अधिनियम बनाया गया.
➤ 1919 में सहकारिता को प्रांतीय सूची का हिस्सा बन गया और इसके प्रबंधन की जिम्मदारी राज्य सरकारों को दे दी गई.
➤ राजस्थान में सहकारिता की शुरूआत 1904 में भरतपुर और डीग में कृषि बैंक की स्थापना के साथ हुई.
➤ राज्य में प्रथम सहकारी समिति 1905 में अजमेर के भिनाय में स्थापित हुई.
➤ देशी रियासतों में पहली बार 1915 में भरतपुर में सहकारी कानून लागू किया गया.
➤ अजमेर में 1904 में पहला सहकारी कानून अस्तित्व में आया.
➤ सहकारी कानून 1916 में कोटा, 1926 में बीकानेर, 1934 में अलवर, 1938 में जोधपुर और 1944 में जयपुर रियासत में सहकारिता कानून की शुरूआत हुई.
➤ आजादी से पहले राजस्थान के उदयपुर, करौली, धौलपुर, झालावाड़, बूंदी, कुशलगढ़, टोंक और शाहपुरा में भी सहकारिता आंदोलन की शुरूआत हो गई थी.
➤ आजादी के बाद राजस्थान में 1953 में राजस्थान सहकारिता अधिनियम लागू किया गया.
➤ 1956 में भूमि विकास बैंकों के दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान सहकारी भूमि रहननामा अधिनियम बनाया गया.
➤ 21 दिसम्बर 1957 को राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना की गई.
➤ 26 मार्च 1957 को किसानों को दीर्घकालीक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की स्थापना की गई.
1980 में राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति विकास सहकारी निगम की स्थापना की गई.
➤ सहकारिता के क्षेत्र में काम कर रही केन्द्र सरकार संबंधित नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को की गई.
➤ 1970 में राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ की ओर से पशु आहार कारखाना स्थापित किया गया.
➤ फिलहाल राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र में 5 उद्योग काम कर रहे हैंः
1. जयपुर में पशु आहार कारखाना
2. गुलाबपुरा में स्पिनफैड मिल
3. गंगापुर में स्पिनफैड मिल
4. हनुमानगढ़ में स्पिनफैड मिल
5. जयपुर में तिलम संघ
NOTE: 01 अप्रेल 1993 को गुलाबपुरा (1972), हनुमानगढ (1984) व गंगापुर (1985) स्पिनिंग इकाईयों व एक जिनिंग प्रेसिंग यूनिट गुलाबपुरा को समामेलित कर की गई।
राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख सहकारी संस्थाएं
1. राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक अपेक्स बैंक
2. राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक
3. राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ राजफैड
4. राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ कॉनफैड
5. राजस्थान राज्य तिलहन उत्पादक सहकारी संघ तिलम संघ
6. राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय
7. राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ
8. राजस्थान राज्य सहकारी संघ
9. राजस्थान शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राइसम
10.राजस्थान सहकारी स्पिनिंग व जिनिंग मिल्स फैडरेशन स्पिपनफैड
काम के नोट्स:
राजस्थान की प्रमुख सिंचाई योजनाएं
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
राजस्थान का भुगोल: महत्वपूर्ण तथ्य
काम के नोट्स:
राजस्थान की प्रमुख सिंचाई योजनाएं
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
राजस्थान का भुगोल: महत्वपूर्ण तथ्य
राजस्थान में सहकारिता विभाग की प्रमुख योजनाएं
1. ज्ञान सागर योजना
2. सहकारी किसान कार्ड
3. सहकार सुगम क्रेडिट कार्ड
4. सहकार स्वरोजगार योजना
5. जनमंगल आवास ऋण योजना
6. कृषक मित्र योजना
7. सहकार प्रभा योजना
8. नकद ऋण वितरण व्यवस्था
9. विफल कूप क्षतिपूर्ति योजना
10. महिला विकास ऋण योजना
11. ग्रामीण दुर्घटना बीमा योजना
12. ग्रामीण आवास योजना
13. व्यक्तिगत आवास ऋण योजना