जगन्नाथ जी का मेला एवं रथयात्रा
अलवर के पास रूपवास में श्री जगन्नाथ महाराज का लक्खी मेला आषाढ़ सुदी अष्टमी से तेरस तक लगता है। इस मेले के शुभारम्भ पर सीतारामजी की सवारी रूपवास पहुंचती है, जबकि जगन्नाथ जी महाराज की रथ यात्रा शहर के सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ जी मंदिर से निकाली जाती है। जिसे शहर के विभिन्न रास्तों में दोनों ओर लाखों नर —नारियों की भीड़ एकत्रित होकर सवारी के दर्शन करती है। श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा में उनकी प्रतिमा को विविध रूपों में सजाया जाता है। यह रथयात्रा सुबह से शुरू होकर धीरे—धीरे चलती हुई रूपवास स्थित मंदिर पहुंचती है। रथयात्रा के अलावा मेला स्थल पर प्रमुख आकर्षण जगन्नाथ जी वरमाला व पाणिग्रहण संस्कार समारोह होता है। इसी प्रकार जिले के राजगढ़ कस्बे में भी आषाढ़ सुदी 2 से 8 तक श्री जगन्नाथ जी का मेला भरता है।