भरतपुर जिले में 8 प्रकार के प्रधान एवं अप्रधान खनिज पाए जाते हैं जिले में पाये जाने वाले प्रधान खनिजों में वैर व बयाना तहसीलों में सिलिका सैण्ड, बंशी पहाड़पुर में उत्तम किस्म का लाल रंग का इमारती पत्थर मिलता है जिससे मकानों की छत में काम आने वाली बेहतरीन किस्म की पट्टियां तैयार की जाती है। अप्रधान खनिजों में खण्डा, गिट्टी, बोल्डर, सैंड स्टोन, मिल स्टोर खनिज भी मिलते हैं। इसके साथ ईंट बनाने की उत्तम किस्म की मिट्टी, चर्ट का उत्पादन, बजरी व शेरे के साथ—साथ अन्य विविध प्रकार के खनिज भी मिलते हैं।