तालवृक्ष
अलवर से लगभग 35 किलोमीटर दूर तालवृक्ष जिले का एक सुरम्य स्थल है जो ऐतिहासिक और धार्मिक पवित्र स्थल के तौर पर भी जाना जाता है। अलवर—नारायणपुर मार्ग पर स्थित यह स्थल प्राकृतिक पर्यटन के तौर पर खासा मशहूर है। ऐसा माना जाता है कि महान ऋषि मांडव्य ने इस स्थल को अपनी तपोस्थली बनाया था। प्राकृतिक सौन्दर्य और मनोहारी दृश्यों को देखने के लिए बड़ी संख्या मे सैलानी इस जगह आते हैं। गंगा माता का प्राचीन मंदिर और उसके नीचे बने गर्म व ठंडे पानी के कुंडों के कारण इस स्थल का महत्व और आकर्षण और अधिक बढ़ जाता है।