RAS Mains Scheme of Examination and Syllabus in Hindi and English

RAS Mains Scheme of Examination and Syllabus in Hindi and English

 

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य परीक्षा) परीक्षा  के लिए परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

 
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य परीक्षा)परीक्षा,  के लिए परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिए है। यहां उनका विवरण दिया जा रहा है।
परीक्षा योजना (Scheme of Examination) :-
(क) मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, विभिन्न सेवाओं और पदों की उस वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों (प्रवर्गवार) की कुल अनुमानित संख्या का 15 गुणा होगी, किन्तु उक्त रेंज में उन समस्त अभ्यर्थियों को, जिन्होंने अंकों का वही प्रतिशत प्राप्त किया है, जैसा आयोग द्वारा किसी निम्नतर रेंज के लिए नियत किया जाये, मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
 
(a) The number of candidates to be admitted to the Main Examination will be 15 times the total approximate number of vacancies (category wise) to be filled in the year in the various Services and posts, but in the said range all those candidates who secure the same percentage of marks as may be fixed by the Commission for any lower range will be admitted to the Main Examination
 
(ख) लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार प्रश्न-पत्र होंगे जो वर्णनात्मक/विष्लेषणात्मक होंगे। अभ्यर्थी को नीचे सूचीबद्ध समस्त प्रश्नपत्र देने होंगे जिनमें संक्षिप्त, मध्यम, दीर्घ उत्तर वाले और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों वाले प्रष्नपत्र भी होंगे। सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी का स्तरमान सीनियर सैकेण्डरी स्तर का होगा। प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अनुज्ञात समय 3 घण्टे होगा। 
 

(b) The written examination will consist of the following four papers which will be descriptive /analytical. A candidate must take all the papers listed below which will also consist of question paper of brief, medium, long answer and descriptive type question. The standard of General Hindi and General English will be that of Sr. Secondary Level. The time allowed for each paper shall be 3 hours.

 

प्रश्न पत्र (Paper) प्रश्न पत्र विषय (Subject) अधिकतम अंक (Marks) अवधि
प्रथम (I) सामान्य अध्ययन-। (General Studies –I) 200 3 घंटे
द्वितीय (II) सामान्य अध्ययन- ।। (General Studies-II) 200 3 घंटे
तृतीय (III) सामान्य अध्ययन- ।।।(General Studies-III) 200 3 घंटे
चतुर्थ (IV) सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी 200 3 घंटे
 
 

प्रश्न पत्र- प्रथम: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
Paper – I General Knowledge and General Studies 

इकाई ।- इतिहास
Unit I- HISTORY

खंड अ .राजस्थान का इतिहास, कला  संस्कृति, साहित्य, परम्परा और धरोहर 

  • प्रागैतिहाससक काल से 18 वीं शताब्दी के अवसान तक राजस्थान के इतिहास के प्रमुख सोपान, महत्वपूर्ण राजवंश, उनकी प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था। 
  • 19 वीं -20वीं शताब्दी की प्रमुख घटनाएं: किसान एवं जनजाति आन्दोलन, राजनीतिक जागृति, स्वतंत्रता संग्राम और एकीकरण।
  • राजस्थान की धरोहर: प्रदर्शन व ललित कलाएं, हस्तशिल्प व वास्तुशिल्प, मेले, पर्व, लोकसंगीत व लोक नृत्य।
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियां एवं राजस्थान की बोलियां।
  • राजस्थान के संत, लोक देवता एवं महत्वपूर्ण विभूतियां।

 

Part A- History, Art, Culture, Literature, Tradition and Heritage of Rajasthan 

  • Major landmarks in the History of Rajasthan from Pre-historic time to close of 18th Century, Important dynasties, their administrative and revenue system.
  • Salient events of 19th & 20th centuries: Peasant & Tribal Movements. Political Awakening, Freedom Movement and Integration. 
  • Heritage of Rajasthan: Performing & fine Art, Handicraft and Architecture; Fairs, Festivals, Folk Music and Folk Dance
  • Important works of Rajasthani Literature and Dialects of Rajasthan. 
  • Saints , Lok Devtas and eminent personalities of Rajasthan

 

 

खंड ब. भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

  • भारतीय धरोहर: सिन्धु सभ्यता से लेकर ब्रिटिश काल तक के भारत की ललित कलाएं, प्रदर्शन कलाएं, वास्तु परम्परा एवं साहित्य।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के धार्मिक आन्दोलन एवं धर्म दर्शन।
  • 19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1965 ईस्वी तक आधुनिक भारत का इतिहास: महत्वपूर्ण घटनाक्रम, व्यक्तित्व और मुद्दे।
  • भारत का राष्ट्रीय आंदोलन— इसके विभिन्न चरण व धाराएं, प्रमुख योगदानकर्ता और देश के भिन्न भिन्न भागों से योगदान। 
  • 19वीं — 20वीं शताब्दी में सामाजिक—धार्मिक सुधार आंदोलन।
  • स्वातंत्रयोत्तर सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठन— देशी रियासतों का​ विलय तथा राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन। 

 

Part B – Indian History & Culture 

  • Indian heritage: Fine Art, Performing Art, Architecture & Literature from Indus Civilization to British Era. 
  • Religious Movements and religious philosophy in Ancient and Medieval India. 
  • History of Modern India from beginning of 19th Century to 1965 AD: Significant events, personalities and issues.
  • Indian National Movement- Its various stages & streams, important contributors and contribution from different parts of the country.
  • Socio-religious Reform Movements in 19th and 20th Century. 
  • Post Independence consolidation and reorganisation – Accession of princely states & Linguistic reorganisation of the states

खंड स. आधुनिक विश्व का इतिहास (1950 ईस्वी तक)

  • पुनर्जागरण व धर्म सुधार
  • प्रबोधन व औद्योगिक क्रांति
  • एशिया व अफ्रिका में साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद।
  • विश्व युद्धों का प्रभाव।

Part C – History of Modern World (up to 1950AD)

  • Renaissance and Reformation.
  • Enlightenment and Industrial Revolution.
  • Imperialism and colonialism in Asia and Africa.
  • Impact of World Wars.

 

इकाई ।। – अर्थव्यवस्था
Unit II- ECONOMICS 

खण्ड अ- भारतीय अर्थशास्त्र

  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र: कृषि, उद्योग और सेवा- वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल
  • बैंकिंग: मुद्रा-पूर्ति और उच्चाधिकार प्राप्त मुद्रा की अवधारणा, केन्द्रीय बैंक एवं वाणिज्य बैंकों की भूमिका एवं कार्यप्रणाली, अनर्जक परिसंपत्ति, वित्तीय समावेशन, मौद्रिक नीति-अवधारणा, उद्देश्य और साधन।
  • लोक वित्तः भारत में कर सुधार- प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, परिदान, नकद हस्तांतरण और अन्य संबंधी मुद्दे, भारत की वर्तमान राजकोषीय नीति।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में हाल के रूझान- विदेशी पूंजी की भूमिका, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, निर्यात-आयात नीति, 12वाँ वित्त आयोग, गरीबी उन्मूलन योजनाएं।

 

Part A- Indian Economy

  • Major Sectors of Economy: Agriculture, Industry & Service- Current Status, Issues and Initiatives. 
  • Banking: Concept of Money supply & High Powered Money. Role and Functions of Central Bank & Commercial Banks, issues of NPA, Financial Inclusion. Monetary Policy- Concept, objectives & Instruments.
  • Public Finance: Tax reforms in India- Direct & Indirect, subsidies- Cash Transfer and other related issues. Recent Fiscal Policy of India.
  • Recent Trends in Indian Economy: Role of Foreign Capital, MNCs, PDS, FDI, Exim Policy, 12th Finance Commission, Poverty alleviation schemes. 

 

खण्ड ब- वैश्विक अर्थव्यवस्था

  • वैश्विक आर्थिक मुद्दे और प्रवृत्तियाँ: विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व व्यापार संगठन की भूमिका।
  • विकासशील, उभरते और विकसित देशों की संकल्पना।
  • वैश्विक परिदृश्य में भारत।

 

Part B- World Economy 

  • Global Economic issues and trends: Role of World Bank, IMF & WTO. 
  • Concept of Developing, Emerging and Developed countries.
  • India in global Scenario.खण्ड स- राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि, बागवानी, डेयरी और पशुपालन।
  • औद्योगिक क्षेत्र: संवृद्धि और हाल के रूझान।
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में संवृद्धि, विकास और आयोजना।
  • राजस्थान के सेवा क्षेत्र में वर्तमान में हुए विकास एवं मुद्दे।
  • राजस्थान की प्रमुख विकास परियोजनाएं- उनके उद्देश्य और प्रभाव।
  • राजस्थान में आर्थिक परिवर्तन के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी माॅडल।
  • राज्य का जनांकिकी परिदृष्य और राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव।

 

Part C- Economy of Rajasthan

  • Agriculture, Horticulture, Forestry, Dairy and Animal husbandry with special reference to Rajasthan.
  • Industrial Sector- Growth and recent trends.
  • Growth, Development & Planning with special reference to Rajasthan.
  • Recent development and issues in service sector of Rajasthan.
  • Major Development Projects of Rajasthan- their objectives and impact.
  • Public Private Partnership Model for Economic Transformation in Rajasthan.
  • Demographic Scenario of the State and its impact on Rajasthan Economy.

 


इकाई ।।।- समाजशास्त्र, प्रबंधन एवं व्यावसायिक प्रशासन
Unit III- SOCIOLOGY, MANAGEMENT & BUSINESS ADMINISTRATION

खण्ड अ- समाजशास्त्र

  • भारत में समाजशास्त्रीय विचारों का विकास
  • सामाजिक मूल्य
  • जाति वर्ग और व्यवसाय
  • संस्कृतिकरण
  • वर्ण, आश्रम, पुरूषार्थ  एवं संस्कार व्यवस्था
  • धर्म निरपेक्षता
  • मुद्दे एवं सामाजिक समस्याएं
  • राजस्थान के जनजातीय समुदाय- भील, मीणा एवं गरासिया

 

Part A- Sociology

  • Development of Sociological Thought in India 
  • Social Values
  • Caste Class & Occupation
  • Sanskritization
  • Varna, Ashram, Purusharth and Sanskar Vyavastha
  • Secularism
  • Issues and Problems of Society.
  • Tribal community of Rajasthan: Bhil, Mina (Meena) and Garasia.

 

खण्ड ब- प्रबंधन

  • प्रबंधन— क्षेत्र, अवधारणा, प्रबंधन  के कार्य—  योजना, आयोजन, स्टाप, निर्देशन, समन्वय और नियंत्रण, निर्णय लेना :अवधारणा, प्रकिया और तकनीक।
  • विपणन की आधुनिक अवधारणा, विपणन मिश्रण— उत्पाद, मूल्य, स्थान और संवर्धन।
  • धन के अधिकतमकरण की अवधारणा एवं उद्देश्य, ​वित्त के स्रोत — छोटी और लंबी अवधि, पूंजी संरचना, पूंजी की लागत।
  • नेतृत्व और प्रेरणा की अवधारणा और मुख्य सिद्धान्त, संचार प्रक्रिया, भर्ती चयन, प्रेरण, प्रशिक्षण एवं विकास और मूल्यांकन प्रणाली के मूल सिद्धान्त।

 

Part B- Management

  • Management – Scope, concept, functions of Management – Planning, Organizing, Staffing, Direction, Coordination and Control, Decision-Making:concept, process and techniques.
  • Modern concept of Marketing, Marketing Mix – Product, Price, Place and Promotion
  • Objective, concept of maximization of wealth, Sources of Finance – Short and Long term, Capital Structure, Cost of Capital
  • Concept and Main theories of Leadership and Motivation, Communication, Basics of recruitment, selection, induction, training & development and appraisal system

 

खण्ड स- व्यवसायिक प्रशासन

  • वित्तीय विवरण विश्लेषण की तकनीक, कार्यशील पूंजी प्रबंधन के मूल सिद्धान्त, जवाबदेही और सामाजिक लेखांकन
  • अंकेक्षण का अर्थ एवं उद्देश्य, आंतरिक नियंत्रण, सामाजिक, प्रदर्शन और कार्यकुशलता अंकेक्षण।
  • विभिन्न प्रकार के बजट एवं उनके मूल सिद्धांत, बजटीय नियंत्रण।

 

Part C- Business Administration

  • Techniques of analysis of Financial statements, Basics of Working Capital Management, Responsibility and Social Accounting
  • Meaning & Objectives of Auditing, Internal Control, Social, Performance and Efficiency Audit.
  • Basics of different types of Budgeting, Budgetary control

 

 
प्रश्न पत्र- ।।:  सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई ।- तार्किक दक्षता, मानसिक योग्यता और आधारभूत संख्यनन

  • तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक तर्क क्षमता
  • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रेणी, कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग)
  • संबंधो पर आधारित समस्याएं
  • आकृतियां एवं उनक उपविभाजन, वेन आरेख
  • घड़ियों, आयु एवं कैलेंडर पर आधारित समस्याएं
  • संख्याएं एवं परिमाण की कोटि
  • दो चरों वाली युगपत रेखीय समीकरण
  • अनुपात-समानुपात, मिश्र अनुपात
  • वर्गमूल, घनमूल, महत्तम समापवर्तक (म.स.प.), लघुत्तम समापवर्तक (ल.स.प.)
  • प्रतिशत, सरल एवं चक्रवर्ती ब्याज़
  • समय और काम, चाल एवं दूरी
  • सरल ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप, गोला, शंकु, बेलन और घनाभ
  • का आयतन एवं पृष्ठीय क्षेत्रफल
  • त्रिकोणमितीय अनुपात एवं कोण
  • आंकडों का विश्लेषण (तालिका, बार ग्राफ, रेखीय ग्राफ, पाई-चार्ट)
  • केन्द्रीय प्रवृत्ति के मान, माध्य, बहुलक, माध्यिका, मानक विचलन एवं विचरण
  • प्रायिकता

 

Unit I- Logical Reasoning, Mental Ability and Basic Numeracy

  • Logical Reasoning and Analytical Ability
  • Number Series, Letter Series, Coding –Decoding
  • Problems related to Relations
  • Shapes and their Sub-sections, Venn Diagram
  • Problems based on Clocks, Age and Calendar
  • Number system and order of Magnitude
  • Simultaneous Linear Equations in Two Variables
  • Ratio and Proportion, Compound Proportion
  • Square Root, Cube Root, H.C.F. and L.C.M.
  • Percentage, Simple and Compound Interest
  • Time and Work, Speed and Distance
  • Area and Perimeter of Simple Geometrical Shapes, Volume and Surface Area
  • of Sphere, Cone, Cylinder and Cuboids
  • Trigonometry Ratios and Angles
  • Data Analysis (Tables, Bar-Graph, Line Graph, Pie-Chart)
  • Measures of Central Tendency, Mean, Mode, Median, Standard Deviation and
  • Variance
  • Probability

 

इकाई—2 सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी  

  • गति, गति के नियम, कार्य ऊर्जा एवं शक्ति, घूर्णन गति, गुरूत्वाकर्षण, सरल आवर्त गति, तरंगें
  • पदार्थ के गुण, स्थिर विद्युतिकी, धारा विद्युत, गतिमान आवेश एवं चुम्बकत्व
  • किरण प्रकाशिकी, प्रकाश विद्युत प्रभाव, नाभिकीय भौतिकी, अर्द्ध चालक युक्तियां
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगे, संचार निकाय, कम्प्यूटर प्रणाली के मूलभूत सिद्धांत, सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशासन, ई गवर्नेंस तथा ई कॉमर्स में उपयोग, भारतीय वैज्ञानिकों का​ विज्ञान के विकास में योगदान।
  • पदार्थ की अवस्था, परमाणु संरचना, रासायनिक बंध एवं आणविक संरचना, साम्यावस्था।
  • उष्मागतिकी, गैसों का गत्यात्मक सिद्धान्त, ठोस अवस्था, विलयन, विद्युत रसायन, रासायनिक बल गति।
  • जीवन के विशिष्ट लक्षण
  • जीवों में पोषण
  • वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
  • मानव स्वास्थ्य त​था रोग
  • जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग
  • जैव विविधता एवं संरक्षण
  • परितंत्र
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि—विज्ञान, उद्यान—विज्ञान, वानिकी, डेयरी एवं पशुपालन।

 

Unit II- General Science & Technology

  • Motion, laws of motion, work energy and power, rotational motion, gravitation,
  • simple harmonic motion, waves
  • Properties of matter, electrostatics, current electricity, moving charge and
  • magnetism.
  • Ray optics, Photo electric effect, Nuclear physics, semi conductor devices
  • Electromagnetic waves, communication systems , basics of computers, use of
  • information technology in administration, e-governance and e- commerce,
  • contributions of Indian scientists in the development of science
  • States of matter, Atomic structure, chemical bonding and molecular structure,
  • equilibriums
  • Thermodynamics, kinetic theory of gases, solid state, solutions, electro
  • chemistry, Chemical kinetics
  • Characteristic feature of life
  • Nutrition in organisms
  • Principal of inheritance and variation
  • Human health and diseases
  • Biotechnology and its applications
  • Bio diversity and conservation
  • Ecosystems
  • Agriculture, Horticulture, Forestry, Dairy and Animal Husbandry with special
  • reference to Rajasthan.

 

इकाई ।।।- पृथ्वी विज्ञान (भूगोल एवं भू-विज्ञान)

Unit III- Earth Science (Geography & Geology)

खण्ड अ-विश्व

  • प्रमुख भौतिक भू-आकृतियाँः पर्वत, पठार, मैदान, झीलें एवं हिमनद
  • भूकंप एवं ज्वालामुखीः प्रकार, वितरण एवं उनका प्रभाव
  • पृथ्वी एवं भूवैज्ञानिक समय सारिणी
  • समसमायिक भू-राजनीतिक समस्याएं

 

Part A- World

  • Broad Physical Feature: Mountains, Plateaus, Plains, Lakes and Glaciers.
  • Earthquakes and Volcanoes: Types, distribution and their impact
  • Earth and its Geological time scale.
  • Current Geopolitical Problems. 

 

खण्ड ब-भारत

  • प्रमुख भौतिकः पर्वत, पठार, मैदान, झीलें एवं हिमनद
  • भारत के प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश
  • जलवायु: मानसून की उत्पत्ति, ऋतुओं के अनुसार जलवायु दशायें, वर्षा का वितरण एवं जलवायु प्रदेश।
  • प्राकृतिक संसाधनः (क) जल, वन एवं मृदा संसाधन (ख) शैल एवं खनिज- प्रकार एवं उनका उपयोग
  • जनसंख्याः वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात, साक्षरता, नगरीय एवं ग्रामीण जनसंख्या

 

Part B- India

  • Broad Physical Features: Mountains, Plateaus, Plains, Lakes and Glaciers.
  • Major Physiographic divisions of India.
  • Climate- Origin of Monsoon, Seasonal Climatic conditions, Distribution of
  • rainfall and climatic regions. 
  • Natural Resources: (a) Water, Forest, Soil (b) Rocks & Mineral: Types and their uses
  • Population: Growth, Distribution and Density, Sex-ratio, Literacy, urban and Rural Population.

 

खण्ड स-राजस्थान

  • प्रमुख भौतिक भू-आकृतियाँः पर्वत, पठार, मैदान, नदियाँ एवं झीलें
  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं जलवायु
  • पशुपालन, जंगली जीव-जन्तु एवं उनका संरक्षण
  • कृषि- प्रमुख फसलें
  • खनिज संसाधन- (क) धात्विक खनिजः प्रकार, वितरण एवं उनका औद्योगिक उपयोग (ख) अधात्विक खनिजः प्रकार, वितरण एवं उनका औद्योगिक उपयोग
  • उर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत
  • जनसंख्या एवं जनजातियाँ

 

Part C- Rajasthan

  • Broad Physical Features: Mountains, Plateaus, Plains, Rivers and Lakes.
  • Major Physiographic Regions.
  • Natural Vegetation and Climate.
  • Livestock, Wildlife and its Conversation.
  • Agriculture- Major Crops.
  • Mineral Resources: (i) Metallic Minerals- Types, distribution and
  • Industrial uses and their conservation.
  • (ii)Non- Metallic Minerals- Types, distribution and
  • Industrial uses and their conservation.
  • Energy Resources: Conventional and Non-conventional
  • Population and Tribes.

 

प्रश्न पत्र ।।।: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई ।- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति एवं समसामयिक मामले

  • भारतीय संविधान: निर्माण, विशेषताएँ, संशोधन, मूल ढाँचा
  • वैचारिक सत्व: उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य
  • संस्थात्मक ढाँचा ।: संसदीय प्रणाली, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद्, संसद
  • संस्थात्मक ढाँचा ।।: संघवाद, केन्द्र-राज्य संबंध, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, न्यायिक पुनरावलोकन, न्यायिक सक्रियता।
  • संस्थात्मक ढाँचा ।।।: भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक, संघ लोक सेवा आयोग, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग , केन्द्रीय सूचना आयोग, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
  • राजनीतिक गत्यात्मकताएँ: भारतीय राजनीति में जाति, धर्म, वर्ग, नृजातीयता, भाषा एवं लिंग की भूमिका, राजनीतिक दल एवं मतदान व्यवहार, नागरिक समाज एवं राजनीतिक आंदोलन, राष्ट्रीय अखंडता एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे, सामाजिक- राजनीतिक संघर्ष के संभावित क्षेत्र।
  • राजस्थान की राज्य-राजनीति: दलीय प्रणाली, राजनीतिक जनांकिकी, राजस्थान में राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा के विभिन्न चरण, पंचायती राज एवं नगरीय स्वशासन संस्थाएँ। 
  • शीत युद्धोत्तर दौर में उदीयमान विश्व-व्यवस्था, संयुक्त राज्य अमरिका का वर्चस्व एवं इसका प्रतिरोध, संयुक्त राष्ट्र एवं क्षेत्रीय संगठन, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद एवं पर्यावरणीय मुद्दे।
  • भारत की विदेश नीति: उदविकास, निर्धारक तत्व, संयुक्त राज्य अमरिका, चीन, रूस एवं यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध, संयुक्त राष्ट्र, गुट निरपेक्ष आंदोलन, ब्रिक्स, जी- 20, जी-77 एवं सार्क  में भारत की भूमिका।
  • दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया एवं पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक एवं रणनीतिक विकास तथा उनका भारत पर प्रभाव।
  • समसामयिक मामले: राजस्थान, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसमायिक घटनाएं, व्यक्ति एवं स्थान, खेलकूद से जुड़ी हाल की गतिविधियाँ।

 

Unit I- Indian Political System, World Politics and Current Affairs

  • Indian Constitution: Framing, Features, Amendments, Basic Structure. 
  • Ideological Contents: Preamble, Fundamental Rights, Directive Principles of State Policy, Fundamental Duties.
  • Institutional framework- I: Parliamentary System, President, Prime Minister and Council of Ministers, Parliament.
  • Institutional Framework- II: Federalism, Centre-State relations, Supreme Court, High Courts, Judicial Review, Judicial Activism.
  • Institutional Framework- III: Election Commission of India, Comptroller and Auditor General, Union Public Service Commission, NITI Aayog, Central
  • Vigilance Commission, Central Information Commission, National Human Rights Commission
  • Political Dynamics: Role of Cast, Religion, Class, Ethnicity, Language and Gender in Indian Politics, Political Parties and Electoral Behaviour, Civil Society and Political Movement, Issues related to National Integrity and Security. Potential areas of Socio-Political conflicts
  • State Politics of Rajasthan: Party System, Political Demography, Different phases of Political competition in Rajasthan, Panchayati Raj and Urban self Government Institutions
  • Emerging World Order in the post Cold War era, USA’s hegemony and its resistance, UN and Regional Organizations, International Terrorism and Environmental issues.
  • Foreign Policy of India: Evolution, Determinants, India’s relations with USA, China, Russia and European Union, India’s role in UN, NAM, BRICS, G- 20, G- 77 and SAARC.
  • Geo-political and Strategic development in South Asia, South East Asia and West Asia and their impact on India.
  • Current Affairs: Current events, persons and places of Rajasthan, National and international importance, recent activities related to games and sports.

 

इकाई ।।- लोक प्रशासन एवं प्रबंधन की अवधारणाएँ, मुद्दे एवं गत्यात्मकता

  • प्रशासन एवं प्रबंध- अर्थ, प्रकृति एवं महत्व, विकसित एवं विकासशील समाजों में लोक प्रशासन की भूमिका, एक विषय के रूप में लोक प्रशासन का विकास, नवीन लोक प्रशासन, लोक प्रशासन के सिद्धांत।
  • अवधारणाएँ- शक्ति, सत्ता, वैधता, उत्तरदायित्व एवं प्रत्यायोजन।
  • संगठन के सिद्धांत- पदसोपान, नियंत्रण का क्षेत्र एवं आदेश की एकता।
  • प्रबंधन के कार्य- निगमित शासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व।
  • लोक प्रबंधन के नवीन आयाम- परिवर्तन का प्रबंधन लोक सेवा के आधारभूत मूल्य एवं अभिवृत्ति- लोक सेवा सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, गैरपक्ष, धरता एवं समर्पण, सामान्यज्ञ एवं विशेषज्ञ संबंध।
  • प्रशासन पर विधायी एवं न्यायिक नियंत्रण- विधायी एवं न्यायिक नियंत्रण की विभिन्न पद्धतियाँ एवं तकनीक।
  • राजस्थान में प्रशासनिक ढाँचा एवं प्रशासनिक संस्कृति- राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीपरिषद, राज्य सचिवालय एवं मुख्य सचिव।
  • जिला प्रशासन- संगठन, जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक की भूमिका, उपखण्ड एवं तहसील प्रशासन।
  • प्रशासनिक विकास- अर्थ, क्षेत्र एवं विशेषताएँ 
  • राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, लोकायुक्त, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान लोक सेवा अधिनियम, 2011।

 

Unit II- Concepts, Issues and Dynamics of Public Administration & Management

  • Administration and management: Meaning, nature and significance. Its role in developed & developing societies. Evolution of Public Administration as a discipline, new public administration, Theories of public administration.
  • Concepts of power, authority, legitimacy, responsibility and delegation.
  • Principles of organization: Hierarchy, Span of control and unity of command Functions of management, Corporate governance and social responsibility New dimensions of public management, management of change.
  • Aptitude and foundational values of civil services: integrity, impartiality, and non partisanship, dedication to public service, relationship between generalists and specialists.
  • Legislative & Judicial control over administration: various methods and techniques of legislative & judicial control.
  • Administrative setup, administrative culture in Rajasthan: Governor, Chief Minister, Council of Ministers, State Secretariat and Chief Secretary.
  • District administration: organization, role of District Collector and Superintendent of Police, Sub-divisional and Tehsil administration.
  • Development Administration: Meaning, Scope and Characteristics.
  • State Human Rights Commission, State Election Commission, Lokayukt, Rajasthan Public Service Commission, Public Service Guarantee Act, 2011  

 


ईकाई ।।।- प्रशासकीय नीतिशास्त्र, व्यवहार एवं विधि

Unit III- Administrative Ethics, Behavior and Law

खण्ड अ- प्रशासकीय नीतिशास्त्र

  • नीतिशास्त्र एवं मानवीय अन्तरसंबंध- मानवीय क्रियाओं में नीतिशास्त्र की अवधारणा, उसके निर्धारक और परिणाम- नैतिक मूल्य (उचित और कर्तव्य, शुभ एवं सदगुण), प्लेटो का मुख्य सदगुण, उपयोगितावाद- जे.एस.मिल, संकल्प की स्वतंत्रता व नैतिक उत्तरदायित्व।कान्टीय नीतिशास्त्र, भगवद गीता का नीतिशास्त्र एवं प्रशासन में इसकी भूमिका।
  • नीतिशास्त्र के आयाम- समाज एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पोषित मूल्यों में प्रशासकों की भूमिका।
  • निजी एवं सार्वजनिक संबंधों में नीतिशास्त्र की भूमिका- प्रशासकों का आचरण, मूल्य एव राजनैतिक अभिवृत्ति।

 

Part A- Administrative Ethics

  • Administrative Ethics: Ethics and human interface: Essence, Determinants and Consequences of ethic and human actions-Moral values (rights and Duties; Good and Virtues), Cardinal virtues of Plato, Utilitarianism- J.S. Mill, Freedom of will and moral responsibility
  • Kantian ethics, Ethics of Bhagavad Gita and its role in administration.
  • Dimension of ethics: Role of administrators in society and educational institution in the inculcating
  • Ethics in private and public relationships- Behaviour, Moral and Political attitudes of administrators.

 

खण्ड ब- व्यवहार

  • बुद्धि: संज्ञानात्मक बुद्धि, सामाजिक बुद्धि, संवेगात्मक बुद्धि, सांस्कृतिक बुद्धि और हाॅवर्ड गार्डनर का विविध बुद्धि सिद्वान्त ।
  • व्यक्तित्व: मनोविष्लेषण सिद्वान्त, शीलगुण व प्रकार सिद्वान्त, व्यक्तित्व निर्धारण के  कारक और व्यक्तित्व मापन विधियाँ ।
  • अधिगम और अभिप्रेरणा: अधिगम की शैलियां, स्मृति के माॅडल और विस्मृति के कारण अभिप्रेरणा के वर्गीकरण व प्रकार, कार्य अभिप्रेरणा के सिद्वान्त और अभिप्रेरणा का मापन
  • जीवन की चुनौतियों का सामना करना: तनाव: प्रकृति, प्रकार कारण, लक्षण, प्रभाव, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक स्वास्थ्य का प्रोत्साहन ।

 

Part B – Behavior

  • Intelligence: Cognitive intelligence, Social intelligence, Emotional intelligence, Cultural intelligence and Howard Gardner’s theory of multiple intelligence.
  • Personality: Psychoanalytical theories, Trait and Type theories, Determinants of personality and Assessment of personality.
  • Learning and Motivation: styles of learning, Models of memory, causes of forgetting. Classification and types of motives, Theories of work motivation, Assessment of motivation
  • Meeting Life Challenges: Stress: Nature, type, Sources, Symptoms, Effects, Stress Management, Promotion of Positive health and well being.

 

खण्ड स- विधि

  • विधि की अवधारणा- स्वामित्व एवंं कब्जा, व्यक्तित्व, दायित्व, अधिकार एवं कर्तव्य।
  • वर्तमान विधिक मुद्दे- सूचना का अधिकार, सूचना प्रौद्योगिकी विधि साइबर अपराध सहित (अवधारणा, उद्देय, प्रत्याशाएं), बौद्धिक सम्पदा अधिकार (अवधारणा, प्रकार एवं उद्देश्य)।
  • स्त्रियों एवं बालकों के विरूद्ध अपराध- घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल श्रमिकों से संबंधित विधि।
  • राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमि विधियां- (क) राजस्थान भू राजस्व अधिनियम, 1956 (ख) राजस्थान काष्तकारी अधिनियम,1955

 

Part C-Law

Concepts of Law: Ownership and possession, Personality, Liability, Rights and Duties.
Contemporary Legal issues: Right to information, Information technology law including cyber laws (concepts, purpose, prospects), Intellectual Property Rights (concepts, types, purpose, prospects)
Crimes against Women and Children: Domestic Violence, Sexual Harassment the work place, the protection of children from sexual offenses Act 2012, Laws related to child labour.
Important Land Laws in Rajasthan: Rajasthan Land Revenue Act, 1956; Rajasthan Tenancy Act, 1955
 

Paper – IV: General Hindi and General English

सामान्य हिन्दी

ईकाई-।- सामान्य हिन्दीः कुल अंक 120, इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य अभ्यर्थी की भाषा-विषयक क्षमता तथा उसके विचारों की सही, स्पष्ट एवं प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति की परख करना है।

भाग अ- अंक 50

  • संधि एवं संधि विच्छेद- दिए हुए शब्दों में से संधि करना और संधि विच्छेद करना।
  • उपसर्ग- उपसर्गों का सामान्य ज्ञान और उनके संयोग से शब्दों की संरचना और शब्दों
  • में विद्यमान उपसर्गों को पृथक करना।
  • प्रत्यय- प्रत्ययों का सामान्य ज्ञान और उनके संयोग से शब्दों की संरचना और शब्दों में
  • विद्यमान प्रत्ययों को पृथक करना।
  • शब्द-युग्मों का अर्थ भेद
  • एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • वाक्य एवं शब्द शुद्धि- विभिन्न व्याकरणिक अशुद्धियों वाले वाक्य एवं शब्द को शुद्ध करना।
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँः अनुप्रयोग
  • पारिभाषिक शब्दावली- प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द

 

 

भाग ब- अंक 50

  • संक्षिप्तीकरण- गद्यावतरण का उचित शीर्षक एवं एक-तिहाई शब्दों में संक्षिप्तीकरण (गद्यावतरण की शब्द सीमा 150 शब्द एवं संक्षिप्तीकरण लगभग 50 शब्दों में होना चाहिए)
  • वृद्धीकरण- किसी सूक्ति, काव्य की पंक्ति, प्रसिद्ध कथन आदि का भाव विस्तार (शब्द सीमा 150 शब्द)
  • पत्र-लेखन एवं प्रारूप- कार्यालयी पत्र, निविदा, परिपत्र, अधिसूचना और अर्द्धशासकीय पत्र आदि।

 

भाग स- अंक 20

  • निबंध-लेखन- किसी समसमायिक एवं अन्य विषय पर दो निबंध लेखन (शब्द सीमा 100 से 150 शब्दों में)

 

 

General English (Total marks 80)

Part A- Grammar & Usage (20 Marks)

  • Correction of Sentences: 10 sentences for correction with errors related to:
  • Articles & Determiners
  • Prepositions
  • Tenses and Sequence of Tenses
  • Modals
  • Voice- Active & Passive
  • Narration- Direct & Indirect
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrasal Verbs & Idioms
  • One Word Substitute
  • Words often Confused or Misused

 

Part B- Comprehension, Translation & Precis Writing (30 Marks)

  • Comprehension of an Unseen Passage (250 Words approximately) 05
  • Questions based on the passage. Question No. 05 should preferably be on vocabulary.
  • Translation of five sentences from Hindi to English.
  • Precis Writing (a short passage of approximately 150-200 words)
  • Part C- Composition & Letter Writing (30 Marks)
  • Paragraph Writing- Any 01 paragraph out of 03 given topics
  • (approximately 200 words)
  • Elaboration of a given theme (Any 1 out of 3, approximately 150 words)
  • Letter Writing or Report Writing (approximately 150 words)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top