राजस्थान के इतिहास के परीक्षापयोगी बिन्दु (भाग-10)
राजस्थान के प्रमुख राजपूत वंश
गुहिल-सिसोदिया वंश
महाराणा उदयसिंह (1537 -1572)
महाराणा उदयसिंह (1537 -1572) ने 1559 में उदयपुर की स्थापना की थी।
उसके समय 1567-68 में अकबर ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया था परन्तु कहा जाता है कि अपने मन्त्रियों की सलाह पर उदयसिंह चित्तौड़ की रक्षा का भार जयमल मेड़तिया और
फत्ता सिसोदिया को सौंपकर गिरवा की पहाड़ियाँ में चला गया था।
इतिहास लेखकों ने इसे उदयसिंह की कायरता बताया है। कर्नल टाॅड ने तो यहाँ तक लिखा है कि यदि सांगा और प्रताप के बीच में उदयसिंह न होता तो मेवाड़ के इतिहास के पन्ने अधिक उज्ज्वल होते।
डाॅ. गोपीनाथ शर्मा की राय में उदयसिंह को कायर या देशद्रोही कभी नहीं कहा जा सकता क्योंकि उसने बणवीर, मालदेव, हाजी खाँ पठान आदि के विरुद्ध युद्ध लड़कर अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया था।