Historical Monuments of Barmer: Mallinath Temple

मल्लीनाथ का मंदिर (Mallinath Temple)

यह स्थान बालोतरा से लगभग दस किलोमीटर दूर लूनी की तलहटी में है। यहां राव मल्लीनाथ ने चिर समाधि ली थी। समाधि स्थल पर भक्तजनों द्वारा निर्मित मल्लीनाथ का मंदिर और उनकी चरण पादूकाएं दर्शनीय है। इस स्थान पर प्रति वर्ष चैत्र मास में पन्द्रह दिन का विशाल पशु मेला भरता है। जिसे मल्लीनाथ का मेला तथा तिलवाड़ा पशु मेला के नाम से पुकारा जाता है। यह चैत्र कृष्णा से चैत्र शुक्ला 11 तक चलता है। उसमें भारी संख्या में पशुओं का क्रय विक्रय किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top