खेड़ (Khed)
जोधपुर—बाड़मेर रेलमार्ग पर खेड़ स्टेशन पर वैष्णव तीर्थ स्थान विद्यमान है। अतीत काल में खेड़ राठौड़ राजपूतो की राजधानी थी। राव मल्लीनाथ ने इस स्थान से ही अपने राज्य का विस्तार किया था। यह स्थान लूनी नदी के किनारे स्थित है। वर्तमान में यहां चार मंदिर है, जिसमें एक मंदिर श्री रणछोड़राय जी का है। इसे आधुनिक रूप दिया गया है। अन्य मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। इस स्थान के लिए बालोतरा से भी बसें जाती हैं। यात्रियों के ठहरने के लिए यहां समुचित प्रबन्ध है। यहां के भूरिया बाबा औश्र खेड़िया बाबा पूजनीय है। माघ मास में यहां रेवारी जाति के लोग विशेष रूप से पूजन को आते हैं।