राजस्थान करेंट अफेयर्स फरवरी 2017 सारांश
➤ दिल के मरीजो के लिए राहत अभियान की शुरूआत
➤ राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित हुआ मरू महोत्सव
➤ राजस्थान देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रूड आॅयल उत्पादन
➤ राजस्थान को मिला egov अवार्ड
➤ जयपुर में आयोजित हुआ इंडिया स्टोन मार्ट-2017
➤ राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में पहला सहकारी मिनरल वाटर प्लांट श्री गंगानगर की 24 एपीडी जीएसएस में प्रारंभ
➤ खान एवं पेट्रोलियम विभाग एवं भारत सरकार के दो उपक्रमों के बीच त्रिपक्षीय समझौता
➤ राजस्थान के तीन चिकित्सा संस्थानों को कायाकल्प राष्ट्रीय सम्मान
➤ मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने की ’अपना बच्चा-अपना विद्यालय’ अभियान की प्रशंसा
➤ जयपुर में आयोजित हुआ भारत-सीएलएमवी बिजनेस काॅनक्लेव
देश की पहली हवाई तीर्थयात्रा राजस्थान में शुरू
➤ जोधपुर में दस दिवसीय पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव आयोजित
यह भी पढ़ें:
➤ विद्यालयों में कम्प्यूटर दक्षता के लिए चलेगी ‘क्लिक’ योजना
➤ राजस्थान में बनेगा देश का पहला रंगीन मछलियों का उत्कृृष्टता केन्द्र
➤ राजस्थान के जयपुरिया हाॅस्पिटल ने लगाए गए 1,000 एलईडी ट्यूब लाइट्स
➤ राजस्थान को मिला ‘नारी शक्ति पुरस्कार
➤ झालावाड़ में बनेगा देश का पहला जैविक खेती का उत्कृृष्टता केन्द्र
➤ रिमोट सेंसिग के उपयोग से बनेगा ‘जेण्डर एलटस’